Budh Kavach
Budh Kavach

बुध ग्रह कवच

बुध ग्रह कवच परम शक्तिशाली और बुध देव को प्रसन्न करने वाला है।  बुध देव को वाणी एवं बुद्धि के स्वामी माना गया है। बुध के मजबूत रहने से व्यक्ति अपने जीवन में यश, कीर्ति और प्रसद्धि पाता है।  बुध मनुष्य को बुद्धिमान, विद्वान या अनेक तरह के ज्ञान का जानकर बनाते है, किसी भी कार्य को अपनी योग्यता से करने में प्रवीण बनाते है और अच्छी वाणी को बोलने वाला बनाकर अपनी वाणी से अपनी ओर खींचने के गुण को उत्पन्न करने वाले होते हैं। इस तरह व्यापार में योग्य एवं कौशलता प्रदान करने वाले होते हैं। जो लोग बुधवार को बुध ग्रह कवच का जप करते हैं और बुद्ध की पूजा करते हैं वे हर जगह विजयी होंगे

II श्री गणेशाय नमः II 

अस्य श्रीबुधकवचस्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषिः I 

अनुष्टुप् छंदःI बुधो देवता I

बुधपीडाशमनार्थं जपे विनियोगः II

बुधस्तु पुस्तकधरः कुंकुमस्य समद्दुतिः I

पितांबरधरः पातु पितमाल्यानुलेपनः II १ II

कटिं च पातु मे सौम्यः शिरोदेशं बुधस्तथा I

नेत्रे ज्ञानमयः पातु श्रोत्रे पातु निशाप्रियः II २ II

घ्राणं गंधप्रियः पातु जिह्वां विद्याप्रदो मम I

कंठं पातु विधोः पुत्रो भुजा पुस्तकभूषणः II ३ II

वक्षः पातु वरांगश्च हृदयं रोहिणीसुतः I

नाभिं पातु सुराराध्यो मध्यं पातु खगेश्वरः II ४ II

जानुनी रौहिणेयश्च पातु जंघेSखिलप्रदः I

पादौ मे बोधनः पातु पातु सौम्योSखिलं वपु II ५ II

एतद्धि कवचं दिव्यं सर्वपापप्रणाशनम् I

सर्व रोगप्रशमनं सर्व दुःखनिवारणम् II ६ II

आयुरारोग्यधनदं पुत्रपौत्रप्रवर्धनम् I

यः पठेत् श्रुणुयाद्वापि सर्वत्र विजयी भवेत् II ७ II

 II इति श्रीब्रह्मवैवर्तपुराणे बुधकवचं संपूर्णं II

अर्थ:

बुध ग्रह कवच का यह महामंत्र ऋषि कश्यप से जुड़ा है। अनुष्टुप चंदस में लिखा है। जिस देवता की पूजा की जा रही है वह बुद्ध है और इस भजन का जाप करने का उद्देश्य बुद्ध को प्रसन्न करना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है।

  1. हाथ में पुस्तक धारण करने वाले, केसर से चमकने वाले, पीले वस्त्र धारण करने वाले और पीले रंग की माला धारण करने वाले बुद्ध मेरी रक्षा करें।
  2. कोमल बुध मेरी कमर और मस्तक की रक्षा करें। जो ज्ञान में लीन है वह मेरी आँखों की रक्षा करे और जो रात को प्यार करता है वह मेरे कानों की रक्षा करे।
  3. सुगंध में रुचि रखने वाले बुद्ध मेरी नाक की रक्षा करें, ज्ञान के दाता मेरी जीभ की रक्षा करें। ज्ञानी मेरे कंठ की रक्षा करें और जो पुस्तक से सुशोभित है वह मेरी भुजाओं की रक्षा करें।
  4. देवताओं द्वारा पूजे जाने वाले मेरे वक्षस्थल की रक्षा करें और रोहिणीपुत्र मेरे हृदय की रक्षा करें। देवताओं के प्रिय मेरी नाभि की रक्षा करें और पक्षियों के स्वामी मेरे मध्य भाग की रक्षा करें।
  5. जो रोहिणी का है वह मेरे घुटनों की रक्षा करे, और जो सभी प्रकार के धन प्रदान करता है वह मेरे पिंडली की रक्षा करे। जो ज्ञान सिखाता है वह मेरे पैरों की रक्षा करे और कोमल मेरे पूरे शरीर की रक्षा करे।
  6. यह दिव्य बुध कवचम किए गए सभी पापों को नष्ट कर देता है, सभी रोगों को दूर करता है और सभी दुखों को दूर करता है
  7. बुध कवचम का पाठ करने वाले को दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्हें बच्चों और पोते-पोतियों का आशीर्वाद प्राप्त है। और वे हर जगह विजयी होंगे।
Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *